Business

header ads

कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की कार्रवाई...


वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना गाइड लाइन जारी कर रखी है। इस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिये संबंधित विभागों को गाइड लाइन की पालना कराने हेतु निर्देशित कर रखा है। इसी के चलते बुधवार को नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने बड़ी कार्रवाई की है।

बता दें कि आदर्श नगर जोन में कोरोना गाइड लाइन की पालन नहीं करने पर दो प्रतिष्ठान को सीज किया गया है। पप्पू सब्जी भंडार मामा की होटल चौराहा एवं लक्ष्मी मिष्ठान भंडार देवी मंदिर चौराहा सिंधी कॉलोनी को सीज किया गया है। यह कार्रवाई उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है।

तो वहीं हवा महल आमेर जोन में जयपुर के जोरावर सिंह गेट स्थित लक्ष्मी रेसटोरेंट  को सीज किया गया है। यहां पर भी कोरोना गाइड लाइन की पालन नहीं की जा रही थी, उक्त कार्रवाई उपायुक्त सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में की गई है। अन्य कार्रवाई मानसरोवर जोन टीम द्वारा महारानी फार्म रोड और पत्रकार रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों पर करते हुए लगभग 9 हजार रूपये का चालान किया गया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack