Business

header ads

'स्वच्छता सफाई सैनिकों' को मास्क, सैनेटाइजर और दस्ताने किये भेंट


योगेश शर्मा...
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा आमजन को इस संक्रमण से बचाने के लिये विशेष ध्यान दिया जा रहा है और मास्क व दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

बता दें कि सांगानेर जोन में 'स्वच्छता सफाई सैनिकों' को विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इन्हें संक्रमण से बचाने हेतु गुरूवार को सफाई समिति चेयरमैन अभय पुरोहित व सांगानेर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल द्वारा कोरोना गाइड की पालना करते हुये मास्क, सैनेटाइजर व दस्ताने वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये 'स्वच्छता सफाई सैनिकों' एक एक करके बुलाया गया और मास्क, सैनेटाइजर और दस्ताने वितरित किये गये। 

इस मौके पर सीएसआई मनवरलाल उम्रवाल, एसआई (si) ज्ञानचंद चावरिया, एसआई (si) अशोक घटेरा, एसआई (si) विजय नकवाल, एसआई (si) नंदकिशोर, एसआई (si) ललित बेनीवाल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack