वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। कोरोना संक्रमण का असर त्योहारों पर भी पड़ रहा है। उधर, रमजान माह आखिरी दिनों में चल रहा है। इन दिनों सेवइयों की खरीददारी परवान पर होती है।
बता दें कि लॉकडाउन के चलते, इस पर ज्यादा असर पड़ रहा है हालांकि बाजार सुबह 11 बजे तक खुलते हैं लेकिन इस दौरान व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते दिखते हैं। ऐसे में मिठ्ठी ईद के नाम से जाने जानी वाली इस ईद की मिठास कुछ कम ही नजर आ रही है, जिससे व्यापार पर भी असर दिख रहा है।
जयपुर में सेवई विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना के चलते पिछले 2 साल से सेवई का बाजार पूरी तरीके से ठप हो चुका है। जहां हर साल लगभग 25 से 30 क्विंटल तक सेवई की बिक्री हो जाती थी तो वही अभी पिछले 2 साल से 1 से 2 क्विंटल सेवई की बिक्री भी मुश्किल हो रही है। कोरोना के चलते सेवई का व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो चुका है। सुबह 11 बजे तक ही दुकान लगाने की अनुमति है, ऐसे में खरीददार भी बहुत कम सेवई लेने आ रहे हैं।
0 Comments