देवेंद्र शर्मा...
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गुरूवार को मीडिया को वक्तव्य जारी किया है। अपने इस वक्तव्य में कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली है। गुलाबचंद कटारिया ने टूलकिट मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र और राज्यों में लगभग 50 से लेकर 70 साल तक राज किया है और उसी समय में जितना मेडिकल इंफ्रास्ट्रैक्चर खड़ा होना चाहिये था वह नहीं होने के कारण से आज जो इस देश की संकट पूर्ण स्थिति बनी है उसके लिये जिम्मेदार जो लोग हैं।
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वेंटिलेटर नहीं है, आईसीयू वार्ड नहीं है, यहां जगह जगह जिलों में हॉस्पिटल नहीं है और हॉस्पिटलों में संसाधन नहीं है। इतने लम्बे समय तक काम करने के बाद भी इंफ्रास्ट्रैक्चर तैयार नहीं करने वाली पार्टी, और अपनी गलती और पाप को छीपाने के लिये उन्होंने ये जो टूल किट के नाम से जो डोक्यूमेंट अपने राजीव होडा के दफ्तर में तैयार करने वाली वर्मा है इसने तैयार करके इसमें देश को बदनाम करने के लिये दुनिया में भारत बदनाम हो, प्रधानमंत्री बदनाम हो उसके लिये ये जो षड़यंत्र रचा है।
0 Comments