राजस्थान कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को जयपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया है।
बता दें कि मंत्री खाचरियावास ने जयपुर के s.m.s., आरयूएचएस, जयपुरिया व राधास्वामी कोविड-19 सेंटर का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने कोविड मरीजो व उनके परिवारजनों और डॉक्टरों से मिलकर उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही है।
इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने s.m.s. हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के नए प्लांट का भी निरीक्षण किया। मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जब संकट आता है उसी समय नेता और सरकार का पता चलता है, तभी अपनों का पता चलता है। इस दौरान पार्षद मनोज मुद्गल सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।
0 Comments