Business

header ads

शनिवार और रविवार को मुहाना सब्जी मंडी रहेगी बंद- राहुल तंवर


वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। इसी के चलते एशिया की सबसे बड़ी मुहाना सब्जी मंडी शनिवार और रविवार को बंद रहेगी। जयपुर फल व सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने इस संबंधन में जानकारी दी है।

अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते मुहाना सब्ज़ी मंडी के युवा व्यापारी भी इस कोरोना महामारी के चपेट में आ गये हैं जिससे व्यापारियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया और कई व्यापारी अस्पतालों में भर्ती है, जिनकी स्थिति नाज़ुक बनी हुयी है। इन तमाम बातों का ध्यान रखते हुये सब्ज़ी मंडी के व्यापारियों ने आम सहमति बना कर शनिवार व रविवार को मंडी बंद करने पर सहमति जतायी है कि इस दिन सब्ज़ी मंडी परिसर में किसी भी प्रकार का कोई व्यापार नहीं होगा।

बता दें कि मंडी परिसर में कोरोना संक्रमण फैलने के ख़तरे को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है। मंडी परिसर में सैकड़ों लोगों की आवाजाही प्रतिदिन रहती है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये और मंडी परिसर में संक्रमण ना फैले इस बात को ध्यान में रखते हुये मंडी बंद का निर्णय लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack