राजस्थान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान के दौसा और डूंगरपुर में जिस तरीके से बच्चे संक्रमित पाए गए हैं यह हम सब के लिए चिंताजनक है।
शर्मा ने कहा कि मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार समय रहते हुए राजस्थान की तमाम सीएचसी पर माकूल व्यवस्था स्थापित करने का काम करें, ताकि दूसरी लहर के अंदर जो जनहानि के रूप में नुकसान उठाया है। कम से कम तीसरी लहर के अंदर इन संक्रमित बच्चों का नुकसान नहीं हो और बच्चे सुरक्षित रहे इसके लिए हमें काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि प्रत्येक सीएचसी पर एनबीएसयू की स्थापना हो और जिन सीएचसी के ऊपर एनबीएसयू स्थापित है परंतु स्टाफ के कमी के चलते बंद पड़ी है। राजस्थान की सरकार ऐसी तमाम सीएचसी पर माकूल व्यवस्था के साथ-साथ मेडिसिन की व्यवस्था भी करें।
0 Comments