राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को वक्तव्य जारी कर कहा है चूरू जिला मुख्यालय स्थित डेडराज भरतिया चिकित्सालय में 72 लाख रुपये की लागत से विदेश से आयातित 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता का अटल संजीवनी संयंत्र (ऑक्सीजन प्लांट) 30 NM का विधिवत शुभारम्भ कर इसे आज चूरूवासियों को समर्पित किया जिसके पश्चात् अब तत्काल प्रभाव से डेडराज भरतिया जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान डेडराज भरतिया अस्पताल चूरू में कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या, ऑक्सीजन की बढ़ती मांग और आमजन को सुलभ उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में मात्र 130 बेड पर ही ऑक्सीजन देने की व्यवस्था थी जो अपर्याप्त साबित हो रही थी। इसके पश्चात् हमने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रेरणा से अटल संजीवनी बैंक की स्थापना की। जिसके तहत राजस्थान में किसी भी सरकारी चिकित्सालय में स्थापित विदेश से आयातित पहला 100 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले ऑक्सीजन संयंत्र के शुभारंभ से अब जिला चिकित्सालय में लगभग 250 बेड पर मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
राठौड़ ने बताया कि ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की स्वीकृति राज्य सरकार से 12 मई को प्राप्त हुई जिसके पश्चात् मात्र 11 दिन में ऑक्सीजन संयंत्र चीन से आयात कर रिकॉर्ड कम समय में इसके इंस्टॉलेशन, पाइप फिटिंग, लाइट फिटिंग व जनरेटर सहित अन्य कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा कर आज चूरू की जनता के लिए शुरु भी कर दिया गया है। ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना से चूरू जिला ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएगा।
राठौड़ ने कहा कि मई माह के पहले सप्ताह में राजकीय भरतिया अस्पताल चूरू में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इसकी तत्काल आवश्यकता की पूर्ति हेतु प्रमुख भामाशाहों गौरीशंकर एंड निर्मला अग्रवाल फाउंडेशन जयपुर, श्री बालाजी इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड जयपुर, श्री श्याम सुंदर मुरली सर्राफ बैंगलोर, श्री विजय कुमार सातड़ेवाला एवं श्री पराक्रम सिंह राठौड़ जयपुर के साथ चूरू स्थित निवास पर ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किये जाने का अहम निर्णय लिया गया था।
राठौड़ ने कहा कि अटल संजीवनी बैंक की स्थापना स्थाई रूप से की गई है जिसके माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों व पोस्ट कोविड के बाद भी जरूरतमंदों को उनकी मांग के अनुरूप वर्ष पर्यन्त निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी।
राठौड़ ने कहा कि मैं मानवता व सेवाभाव से परिपूर्ण प्रमुख सभी भामाशाहों का हार्दिक अभिनंदन व्यक्त करता हूं जिनके सहयोग एवं साझा प्रयासों के फलस्वरूप ही आज जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन संयंत्र को स्थापित कर इसका विधिवत शुभारंभ हो सका है। जिसके पश्चात् अब तत्काल प्रभाव से मरीजों को ऑक्सीजन मिलना शुरु हो जाएगा और जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति संभव हो सकेगी।
राठौड़ ने कहा कि चूरू की पावन धरा के कण-कण में मानवता व सेवाभाव समाहित है। संकट के समय भामाशाहों ने सहायता करने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी और हर विपदा के समय आगे आकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का पुण्य कार्य किया है। कोरोना संकट के दौरान भी मेरे आह्वान पर भामाशाह मित्रों ने सहयोग कर ऑक्सीजन संयंत्र के स्वपन को साकार करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है और चूरू परिवार को ऑक्सीजन की कमी से निजात दिलाई है।
राठौड़ ने कहा कि डेडराज भरतिया अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र को शीघ्रातिशीघ्र स्थापित कर इसे चूरूवासियों को समर्पित करने का मुख्य उद्देश्य कोरोना संकट में मरीजों के बढ़ते दबाव का सामना कर रहे जिला अस्पताल में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को अधिक सुदृढ़ करना तथा यह सुनिश्चित करना है कि मरीजों के इलाज हेतु प्राणवायु ऑक्सीजन के पर्याप्त उत्पादन की सुविधा बनी रहे और उन्हें ऑक्सीजन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े।
0 Comments