राजस्थान कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित टीबी हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने फर्स्ट ऐड ऑन व्हील्स का उद्घाटन किया। राजस्थन प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना मरीजों की सहायता के लिये फर्स्ट ऐड ऑन व्हील्स कार्यक्रम का मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उद्घाटन किया। तो वहीं इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हॉस्पिटल में आये मरीजों के परिजनों से बात की और उनके खाने की व्यवस्था अपने खर्चे से करने का ऐलान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद मनोज मुदगल रहे। संगठन के संयोजक- सुरेश पाटोदिया, प्रदेश प्रभारी- ध्रुवदास अग्रवाल, महामंत्री- गोपाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष- डॉ. एसएस अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- सुरेश कालानी, पदाधिकारी- गोविंद रावत, डॉ. दिनेश सेठी, सोहनलाल तांबी, शंकर झालानी, रतनलाल तांबी, प्रेम पाटोदिया, सौरभ पाटोदिया, प्रदीप बाहेती, जयपुर व्यापार संघ अध्यक्ष- सुभाष गोयल, वीरेंद्र गुप्ता अंकेश डंगायच सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments