कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नगर निगम ग्रेटर जयपुर का विशेष अभियान जारी है। इसी के तहत शनिवार को नगर निगम ग्रेटर द्वारा जयपुर के सभी हॉस्पिटल्स और कोरोना टीकाकरण केंद्रों के आस पास और बाहर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। बता दें कि इस विशेष सफाई अभियान में निगम कार्मिक अपनी जान की परवाह किये बिना काम में लगातार जुटे हुये हैं और लोगों को इस संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि जयपुर शहर के दुर्गापुरा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, झालाना स्थित वार्ड 113 के जनता क्लिनिक, अपेक्स हॉस्पिटल मालवीय नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालवीर नगर के आयूएचएस सहित शहर में अन्य जगहों पर भी सफाई अभियान जारी है और यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिये गोले भी बनाये जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जोन डीसी और राजस्व अधिकारियो के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस संदर्भ में आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव ने निर्देश जारी किए थे, तो वहीं अतिरिक्त आयुक्त बृजेश कुमार चंदोलिया अभियान का लगातार जायजा ले रहे हैं।
0 Comments