Business

header ads

अध्यक्ष राहुल तंवर का सरकार से आग्रह: मुहाना सब्जी मंडी में वैक्सीनेशन शिविर लगाने की मांग


वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जारी है। इसी के चलते एशिया की सबसे बड़ी मुहाना सब्जी मंडी में वैक्सीनेशन शिविर लगाने की मांग की जा रही है। मुहाना सब्ज़ी मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने राज्य सरकार से मांग की है कि मुहाना मंडी में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाये।

तंवर ने बताया कि मंडी के व्यापारियों और उनके स्टाफ़ को कोरोना की डोज लगाई जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े होने के कारण मंडी के व्यापारियों को पहली पंक्ति में लिया जाये।

मंडी में अत्यधिक भीड़ होने कारण मंडी व्यापारी अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता तक सब्ज़ी व फल पहुंचाने का कार्य करते है। उन्होंने बताया कि मंडी के कई व्यापारियों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो चुकी है। इसीलिये लिये सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द मुहाना मंडी में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जाये।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack