राजधानी जयपुर में सोमवार को सुबह एक (RAS) आरएएस अफसर का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शव रेलवे की पटरियों के बीचों बीच पड़ा था और कई मीटर तक शव के टुकड़े फैले थे। इस बारे में वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
जांच करने पहुंची जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने बताया कि कनकपुरा रेलवे फाटक के नजदीक पटरियों पर शव मिला। उनके पास मिल दस्तावेजों के आधार पर पहचान मोहन सिंह के रुप में की गई। परिजनों से बातचीत की गई तो पता चला कि वे आरएएएस (RAS) अफसर हैं और महिला एवं बाल विकास से जुडे हैं।
करधनी पुलिस ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड़ नोट भी बरामद हुआ है। उसमें मानसिक परेशानी समेत अन्य बातों का जिक्र है। मामला RAS अफसर से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने सुसाइड़ नोट का खुलासा नहीं किया है। शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और इस बारे में पुलिस अफसरों को सूचना दी गई है।
0 Comments