Business

header ads

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भक्ति गीत संध्या आयोजित

 


जयपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, जोधपुर व नवआरक्षी प्रशिक्षण केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भक्ति गीत संध्या का आयोजन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, जोधपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया।  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधामन्त्री के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में 75 सप्ताह तक चलने वाला है।प्रधानमंत्री ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने की संकल्पना की है, ताकि आने वाली पीढ़ी याद रखे। प्रधानमंत्री का उद्देशय व भाव यही है कि देश में देशभक्ति का ज्वार पैदा हो। इससे देश की आजादी का महत्व सभी के जहन में रहे। आने वाली पीढ़ी का यही कर्तव्य है देश कि आजादी के योगदान के संदर्भ में काम करने कि आवश्यकता है। देश के विकास में हम अपना क्या योगदान दें इसपर अधिक बल देने कि आवश्यकता है। सभी को नया भारत बनाने के संकल्प पर कार्य करने और अपने लक्ष्य कि प्राप्ति करने कि आवश्यकता है। सभी देश के सपनों को साकार करने में योगदान दें। सभी अपना योगदान देकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएँ। सीआरपीएफ सबसे पुराना बल है। देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है विशेष रूप से नवयुवकों को गर्व होना चाहिए कि सीआरपीएफ ने देश में आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनहोंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जो 2 अक्तूबर को दिल्ली के इंडिया गेट पर पहुंचेगी। आजादी का अमृत महोत्सव से आजादी के 75 साल बीतने के बाद आजादी के प्रति संघर्ष परजागरूकता होगी। देश भक्ति का ज्वार देश में जागृत होगा। आजादी की कीमत और महत्व को आने वाली पीढ़ी समझे। कई वर्षों पहले हमारा देश विज्ञान, ज्ञान के उत्कृष्ट चरम पर था। आज देश व देश की उपलब्धि पर गर्व कर सकते हैं। आज सामाजिक, खेल, वैज्ञानिक कला व आदि क्षेत्रों में भारत पूरे विश्व में प्रतियोगिता करता दिखता है।  इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री दलजीत सिंह ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव से जवानों को देश के महत्वपूर्ण विचारों और कल्पनाओं को जानने और राजस्थान की महत्वपूर्ण परिकल्पनाओं को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विस्तृत वृक्षारोपण किया गया है जिसके अंतर्गत 22000 पौधे लगाए गए हैं।  कार्यक्रम में मीडिया एवं संचार अधिकारी व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री आशीष वर्मा ने बताया कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय अपने 'आइकॉनिक वीकÓ समारोह के तहत 23 से 29 अगस्त, 2021 तक 'आजादी का अमृत महोत्सवÓ मनाने के लिए अनेक उत्कृाष्टत कार्यकलापों की एक श्रृंखला शुरू की है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack