जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के हवामहल जोन में प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप कानून के दायरे में आने वाले सभी लोगों को पट्टा मिलना चाहिए।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग शिविरों के लाभ से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए अधिकारियों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर मुख्य सचेतक ने हवामहल जोन के उपायुक्त दिलीप शर्मा और उनकी टीम को अच्छा कार्य करने की बधाई देते हुए कहा कि अभियान के दौरान सबसे ज्यादा पट्टों का वितरण हवामहल जोन में किया गया है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित पटटा वितरण कार्यक्रम में विधायक एवं मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी और उपमहापौर मोहम्मद असलम फारुकी ने हवामहल जोन में आने वाली शिव शक्ति कॉलोनी के राजकुमार शर्मा, अरुणा जैन, शेख मुबारक अली, पुरुषोत्तम पांडे, मदन कंवर, लाली देवी, कनीजा, गोपाल लाल, अब्दुल हमीद, शमशाद बेगम सहित 40 से ज्यादा लोगों को पट्टों का वितरण किया गया। इस अवसर पर हवामहल जोन उपायुक्त दिलीप शर्मा, राजस्व अधिकारी टीना शर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक युवराज मीणा, अजीतसिंह सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे।
0 Comments