![](https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEhcNQsb4qcp4rR2U3Qh9vFI2Njm0UqY5aTq-em_HPrEKBXs4aipj62cheWTDwNrOekDJW-wOYHJQkyjVdiMHKPmXEZHSxWuA6jTC-LOrAoGl47hzqQwGeYDs6MKi8iapQIGwUcdleqP5BOXBkcLv5D_0BE8knH513usBQDHmimL-Xz7MU6OiH-iy-qT=s320)
सत्ताजगत। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार गरीब, जरूरतमंद, वंचित एवं पिछड़े तबकों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता एवं सेवाभाव के साथ कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि हर वर्ग की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सादगी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। सादगी से आयोजित होने वाले विवाह एवं अन्य समारोह सबके लिए मिसाल पेश करते हैं। ऐसे समारोहों को सदैव प्रोत्साहन देना चाहिए। गहलोत एनएसयूआई की ओर से श्रीगंगानगर और नागौर जिले के मेड़ता में आयोजित कोरोना से प्रभावित गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सामाजिक सरोकार की दिशा में एनएसयूआई राजस्थान की इस पहल को सराहा और साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री ने नव दंपत्तियों को सुखी, सफल और समृद्ध वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनएसयूआई ने प्रदेशभर में 1008 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य तय किया है और आज उस कड़ी में 108 कन्याओं का नया जीवन शुरू होना एक पुनीत अवसर है। ऐसे विवाह सम्मेलन समाज के प्रति उत्तरदायित्व के निर्वहन का अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक कार्य राजनीति का एक अहम अंग है। ऐसे कार्यों में शामिल होने वाले व्यक्ति किसी भी पद पर पहुंच जाएं, समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते रहते हैं। गहलोत ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण समाज में अल्पआय वर्ग और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया। राज्य सरकार ने संकट की इस घड़ी में सभी वर्गों के सहयोग से बेहतर प्रबंधन करते हुए जरूरतमंद परिवारों को हरसंभव राहत पहुंचाई। कोई भूखा न सोए के संकल्प को साकार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह और अनुदान योजना के माध्यम से ऐसे विवाह सम्मेलनों को प्रोत्साहन दे रही है। अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है, इसके तहत विगत तीन वर्षों में करीब 1575 दंपतियों को लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की कन्याओं के विवाह पर 31 हजार रूपए हथलेवा राशि दी जा रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार समाजिक सरोकार से जुड़े कामों को विशेष महत्व दे रही है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने राजनीति के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह का बीड़ा उठाकर सामाजिक सरोकार का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने नव दंपत्तियों को सुखद भावी जीवन के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्षअभिषेक चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई परिवार समाज सेवा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करता रहेगा। हमारा प्रयास है कि समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने का काम एनएसयूआई इसी प्रकार करती रहे। कार्यक्रम में काजी अकरम उस्मानी, रेण पीठाधीश्वर श्री सज्जनराम महाराज, श्रीगंगानगर गादी पीठ के श्री सुरेन्द्र सिंह महाराज सहित अन्य गणमान्यजन ने भी विचार व्यक्त किए।
0 Comments