Business

header ads

ठाठर आवासीय योजना : जयपुर में दुकानों की 11 व 12 को होगी ई-नीलामी

नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा आमेर के पास ठाठर आवासीय योजना एवं संजय बाजार व स्वामियों की कच्ची बस्ती, नहारी का नाका में दुकान प्राप्त करने के लिए 11 व 12 अप्रैल 202 को ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।

इस संदर्भ में आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि ठाठर आवासीय योजना में भूखण्ड संख्या   19, 22, 33, 37, 15, 29 एवं 74 तथा संजय बाजार में दुकान संख्या ए-29, 30, 31, 32, 33, 35, 41, 42, 44, 45, 46, 47, 48 एवं 49 तथा स्वामियों की कच्ची बस्ती, नहारी का नाका में दुकान 15, 16 एवं 17 की ई-नीलामी की जायेगी। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए पहले 5 हजार शुल्क जमाकर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।

आयुक्त मीना ने बताया कि ठाठर आवासीय योजना आमेर में प्राईम लोकेशन है और ई-नीलामी दरें भी वाजिब रखी गयी है। उन्होंने बताया कि ई-नीलामी से संबंधित विवरण कार्यालय की वेब साईट http://jaipurmcheritage.org पर देखा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack