Business

header ads

नगर निगम हेरिटेज, जयपुर में सोमवार से शुरू होगा पट्टा देने का अभियान

जयपुर। गहलोत सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान का दूसरे चरण के तहत नगर निगम जयपुर हेरिटेज के हवामहल -आमेर जॉन में 2 मई सोमवार से पट्टा देने के शिविर शुरू होंगे।           

नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि हवा महल-आमेर जॉन के वार्ड संख्या 1,2,3 एवं 4 में दिनांक 2, 4 एवं 5 मई को फायर स्टेशन कुंडा आमेर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।             

आयुक्त मीणा ने लोगों से अपील की है कि शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने आवासीय एवं व्यवसायिक पट्टा प्राप्त करें।

सरकार ने ज्यादा लोगों को राहत देने के लिए कई तरह की छूट दी है, जिसका आमजन शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack