जयपुर। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने शुक्रवार को विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में कार्यरत जिला प्रबंधकों के काम की वीडीओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। वीसी में मुख्य रूप से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल तथा जीपीडीपी आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। जैन ने कार्य समीक्षा के दौरान पाली, चूरू, टोंक, श्रीगंगानगर एवं करौली का कार्य ठीक नहीं पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध कार्रवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कुछ जिलों की उपलब्धि कुछ बिन्दुओं पर संतोषप्रद नहीं मिलने पर उन्हे आगामी एक सप्ताह में अपना कार्य सुधारने की चेतावनी दी। इनमे जोधपुर, सवाई माधोपुर, बीकानेर, दौसा, सिरोही जिले मुख्य हैं। उन्होनें सभी जिला प्रबंधकों को कार्य को अधिक सर्तकता व पूर्ण निष्ठा से करने के निर्देश प्रदान किये। अगले शुक्रवार को पुनः फॉलोअप वीडीओं कान्फ्रेसिंग कर समीक्षा की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि राजस्थान की समस्त जिला परिषदों, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों की समस्त जानकारी ई-ग्राम पंचायत पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। इसकी प्रगति की मॉनिटरिंग समय-समय पर भारत सरकार द्वारा भी की जाती है।
0 Comments