Business

header ads

कांग्रेस सरकार अल्पमत की सरकार है-पूनियां


जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिशोध की राजनीति करते है, जिसके चलते बीजेपी नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए गए है। सुरक्षा एजेंसियों का गहलोत एक तरह से हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे है। अपने ही लोगों की जासूसी करवाते हैं। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह को जो नोटिस तामिल हुआ, हालांकि वो कोर्ट के आदेश पर मिला है, लेकिन सरकार ने इस मामले में पूरी राजनीति की। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत की सरकार है, जिसमें अपने ही विधायक विरोध करते है, सरकार में अंतर्कलह है। सरकार की कमजोरी के कारण शासन भी कमजोर हो गया है। यह प्रदेश के लोगों का दुर्भाग्य है। मुख्यमंत्री ने बाड़ाबंधी में विधायकों को कई तरह के प्रलोभन दिए गए। तबादलों को एक उद्योग बना दिया गया है। शिक्षक स्वयं मुख्यमंत्री को बता चुके है कि तबादलों पर पैसे देने पड़ते है। आपातकाल को कोई नहीं भूल पाता है। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack