Business

header ads

कैसे सुरक्षित बचेंगी बेटियां-विधायक


जयपुर। बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश में सामाजिक एवं न्याय विभाग द्वारा संचालित छात्रावास 1 जून से खाली कराने वाले आदेश को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा अभी तक छात्रावासों में रह रही छात्राओं के एग्जाम भी पूरे नहीं हुए और न ही छात्राओं के दूसरी जगह रहने की कोई व्यवस्था है, ऐसे में सरकार ने 1 जून से सभी छात्रावास खाली करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने कहा प्रदेश के मुखिया एक तरफ कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ऐसे में बेटियां कैसे आगे बढ़ेगी.जहां प्रदेश में एक तरफ नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस तरह की घटनाओं को प्रदेश की सरकार रोकने में विफल रही है तो वहीं, इन छात्रावासों में रह रही बालिकाओं को सरकार दरिंदों को नोचने के लिए खुले आसमान के नीचे क्यों भेज रही है? रामलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार इस आदेश को वापस लेने की मांग करती है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack