Business

header ads

महापौर सौम्या का समर कैम्प में बच्चों के संग पंच


जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में चल रहे ग्रीष्मकालीन बालअभिरूचि शिविर में जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने मार्शल आर्ट क्लास का अवलोकन करते हुए बच्चों के संग पंच लगाए। निर्भया स्क्वाड ट्रेनर ममता एवं शीला से आत्मरक्षा के गुर सीखे। महापौर को अपने बीच देखकर प्रशिक्षण ले रहे बच्चें खासे उत्साहित नजर आएं। बच्चों ने महापौर के साथ सेल्फी पाइंट पर बारी बारी से अनेक फोटो खिंचवाएं। महापौर सौम्या ने शिविर में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गर्मियों की छुटटी के दौरान बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों से जोडऩा जरूरी है। बच्चों में अनन्त ऊर्जा होती है और ये कल का भविष्य है। उन्होनें क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, संयोजक अनिता शर्मा एवं क्लब कार्यकारिणी को समर कैम्प आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि शिविर में मार्शल आर्ट, डांस, पेंटिंग जैसी अनेक विधाओं के साथ महिला सुरक्षा के लिए निर्भया स्क्वार्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजनों का निरन्तर होना आवश्यक है। नगर निगम की ओर से भी प्रत्येक वार्ड में निर्भया स्क्वाड के सहयोग से आत्मरक्षा के शिविर आयोजित किए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack