जयपुर,सत्ताजगत। राजस्थान सरकार के मंत्रियों एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त, 2022 सोमवार को प्रात: 11.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर की जाने वाली जनसुनवाई को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अगली जनसुनवाई 30 अगस्त, 2022 को होगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त, 2022 सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 अगस्त, 2022 (मंगलवार) को प्रात: 11.00 बजे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कारागार विभाग मंत्री श्री टीकाराम जूली तथा सहकारिता विभाग मंत्री श्री उदयलाल आंजना जनसुनवाई करेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं विधायक श्री राकेश पारीक, सचिव श्री जिया उर रहमान आरिफ व श्री राजेन्द्र मूण्ड इनका सहयोग करेंगे।
0 Comments