Business

header ads

40 महिलाओं को किया गया सम्मानित


जयपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में समानता के अवसर प्रदान करने के साथ अनेक योजनाओं के माध्यम से उन्हें शिक्षित, स्वस्थ, स्वावलंबी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री श्री जूली ने अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम में महिला समानता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महिला समानता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा के माध्यम से आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इंदिरा महिला शक्ति योजना, उडान सहित अनेक योजनाएं संचालित की है। राजीविका के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया।   अलवर जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि समाज की सोच में बदलाव आ रहा है जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है।  रामगढ विधायक श्रीमती सफिया जुबेर खान ने कहा कि महिलाओं का सम्मान, शिक्षा एवं अवसर की समानता परिवार से प्रारम्भ होती है। अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ महिलाओं से जुडी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया जा रहा है।     जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल सीधा प्रसारण किया गया जिसमें वर्चुअली जुडकर अलवर के रामगढ के ग्राम नंगली मेघा निवासी राजीविका के समूह पायल एवं उमंग फेडरेशन की कलस्टर मैनेजर श्रीमती गीता प्रजापत से संवाद किया।  अतिथियों ने १२ विभागों द्वारा महिलाओं से जुडी योजनाओं से संबंधित लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया। मंत्री श्री जूली ने अवलोकन के दौरान पीएनबी आरसेटी की स्टॉल पर महिला समूह द्वारा बनाई गई सामग्री में से महिला समानता दिवस पर अपनी धर्मपत्नी के लिए लाख का चूड़ा खरीदा।


कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली ४० महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack