Business

header ads

युवा मोर्चा भरवायेगा 1 लाख संकल्प पत्र


जयपुर। भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस के द्वारा राजस्थान विधानसभा-2018 के अपने चुनाव घोषणा पत्र के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार युवा वर्ग को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। परन्तु सत्ता में आने के बाद युवा सम्बल योजना के माध्यम से वादाखिलाफी करने का काम राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया।राजस्थान में पंजिकृत बेरोजगारों की संख्या 17 लाख 38 हजार 750 है तथा वास्तविक बेरोजगारों की संख्या इससे कई गुना है। परन्तु युवा सम्बल योजना के माध्यम से मात्र 2 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करना राजस्थान के युवाओं के साथ छलावा है। आज दिनांक तक युवा सम्बल योजना के माध्यम से 2 लाख युवाओं को भी लाभान्वित नहीं किया जा सका है। यह राजस्थान सरकार की युवाओं के साथ धोखाधड़ी है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का 58 वां जन्मदिवस पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार से जोड़कर मनाया जायेगा। सतीश पूनियां पहले ही अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में 10 वर्ष तक की बालिकाओं के एक लाख बैंक खाते महीनेभर में खुलवाने का आग्रह कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों से कर चुके हैं। युवा मोर्चा प्रत्येक मण्डल पर 15 खाते खुलवाने का काम करेगा।


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack