जयपुर। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शासन सचिवालय में आयोजित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य में जरूरतमंद सभी लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जायेगा जिससे की जरूरतमंद लोगों को आसानी से राशन उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जरूरतमंद लोगों के अधिक से अधिक नाम जोड़े जायें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडऩे के लिए पोर्टल पर किये गये आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिये। खाचरियावास ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा अनाज मांगने पर तत्काल गेहंू दिये जाने की व्यवस्था कायम की जाये। उन्होंने राज्य की 26 हजार राशन की दुकानों को आधुनिक बनाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलगांना एवं हरियाणा राज्यों की उचित मूल्य की दुकानों का अध्ययन कर प्रदेश में अच्छे मॉडल को अपनाने के निर्देश दिये। खाचरियावास ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार राज्य में नई उचित मूल्य की दुकानें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिये। खाद्य मंत्री के उचित मूल्य की दुकानों पर पोस मशीनों में सर्वर की वजह से होने वाली कठिनाई को भी दूर करने के निर्देश दिये।
0 Comments