जयपुर। विशेष योग्यजन नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत जोधपुर जिले में उम्मेद उद्यान के जनाना गार्डन में शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला के द्वारा 106 विशेष योग्यजनों को नि:शुल्क स्कूटी वितरण की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास ने बताया कि जोधपुर जिले में अब तक कुल 231 विशेष योग्यजनों स्कूटी का वितरण किया गया है। जोधपुर जिले में वर्ष 2022-23 में 142 विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरित की गई थी। स्कूटी मिलने पर लाभार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
0 Comments